उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

पीएफआइ पर लगेगा बैन, आतंकी कनेक्शन के मिले पुख्ता सबूत, अनुशंसा की तैयारी में सुरक्षा एजेंसियां

फुलवारी में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) की आड़ में देश विरोधी गतिविधियों से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी और इनके पाकिस्तान, बांग्लादेश व आइएसआइ से संबंध होने की जानकारी मिलने के बाद इस संगठन को प्रतिबंधित करने की तैयारी की जा रही है।

क्या आप दैनिक "आवाज प्लस" डिजिटल/प्रिंट संस्करण परिवार का हिस्सा बनना चाहते है?

सर्वप्रथम आपका "आवाज प्लस" परिवार में स्वागत है।"आवाज प्लस" परिवार का हिस्सा बनने हेतु कृपया अपनी जानकारी को अपने मोबाइल पर ही साझा करने के लिए लिंक 👉 https://whatsform.com/gvmwav को क्लिक करे, आपका "अधिकार पत्र" 7 कार्यदिवस में स्वतः प्राप्त हो जायेगा, आवेदन पूर्णतः निःशुल्क एवं सभी पद अवैतनिक है। आवेदन सम्बन्धित नियम/शर्ते की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट 👉 https://epaper.awazplus.in को विजिट करे।

हमें भेजे अपनी परेशानी

यदि आपके आस-पास भी ऐसी कोई परेशानी है, तो हमसे फोटो शेयर करें. हम आपकी परेशानियों को सरकार और सम्बन्धित अफसरों के सामने रखेंगे. अपनी परेशानी फोटो सहित हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करें. हमारा व्हाट्सएप 8009927772 है।

पटना। फुलवारी में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) की आड़ में देश विरोधी गतिविधियों से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी और इनके पाकिस्तान, बांग्लादेश व आइएसआइ से संबंध होने की जानकारी मिलने के बाद इस संगठन को प्रतिबंधित करने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, इसके लिए पुलिस मुख्यालय में विचार-विमर्श भी शुरू हो चुका है. एनआइए व आइबी भी मामले जांच कर रही है. ये एजेंसियां भी संगठन को प्रतिबंधित करने के लिए अनुशंसा कर सकती हैं. जांच में यह पता चला है कि पीएफआइ द्वारा प्रशिक्षण के लिए करीब एक करोड़ रुपये खर्च किये गये थे. यह भी जानकारी मिली है कि दोहा से सारी रकम पीएफआइ को मिली थी।

गजवा-ए-हिंद स जुडे लोगों न फोन बंद किया
पुलिस टीम ने जब गजवा-ए-हिंद से जुड़े लोगों के नाम व नंबर के आधार पर खोजबीन शुरू की, तो उन लोगों ने अपने-अपने मोबाइल फोन को स्वीच ऑफ कर लिया. हालांकि, पुलिस इन सभी के घर पर पहुंच कर सत्यापन करेगी. इसके लिए पूरी लिस्ट तैयार करा ली गयी है और संबंधित थानों को जिम्मेदारी सौंप दी जायेगी।

एसकेएम हॉल में 24 को होना था पीएफआइ का राष्ट्रीय सम्मेलन
पीएफआइ के राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन 24 जुलाई को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होने वाला था. खास बात यह है कि इस सम्मेलन में केरल, झारखंड, यूपी, राजस्थान, दिल्ली, मुंबई आदि से करीब दो हजार लोग जुटने वाले थे. इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी थी और सभी को आमंत्रण पत्र भी बांटा जा चुका था. लेकिन, इससे पहले ही फुलवारीशरीफ के नया टोला से रिटायर्ड दारोगा मो जलालुद्दीन और अतहर परवेज को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही बड़े पैमाने पर देश विरोधी व भड़काऊ पोस्टर व पर्चे बरामद किये गये थे. इसके बाद ही पूरे राज्य में छापेमारी शुरू हो गयी और मरगूव दानिश अहमद उर्फ ताहिर की भी गिरफ्तारी की गयी।

पटना पुलिस केरल मे में करेगी रेड, सेंट्रल एजेंसियां करेंगी मदद
अब रियाज उर्फ रियाज फरंगीपेट की तलाश है. वह पीएफआइ का राष्ट्रीय स्तर का नेता है व एसडीपीआइ का बिहार प्रभारी है. रियाज मूल रूप से दक्षिण केरल के बनतवाल माजापे बंटवाल का रहने वाला है. सूत्रों का कहना है कि वह काफी दिनों से अतहर के संपर्क में था और पटना के फुलवारीशरीफ में भी कुछ दिन रह चुका है. इसे थानाध्यक्ष एकरार अहमद के दिये गये बयान के आधार पर नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पटना पुलिस इसे पकड़ने के लिए जल्द ही केरल रवाना होगी. इसमें एनआइए व आइबी भी मदद करेगी।

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker