अपराध रिपोर्ट्सबड़ी खबर

शेयर ट्रेडिंग कंपनी में मोटे मुनाफे का लालच दे कर ठगी करनेे वाला आमीन गिरफ्तार

लखनऊ। सितंबर 2017 से फरार शेयर मार्केट में रुपये लगाने पर कम वक्त में मोटे मुनाफे का लालच देने वाली उम्मीद ट्रेडिंग कम्पनी में शामिल धर्मेंद्र को इन्दिरा नगर पुलिस ने मंगलवार सुबह मुंशीपुलिया चैराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपी इनायत नगर निवासी धर्मेंद्र कुमार वर्तमान समय में अयोध्या की सदर तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत है। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

क्या आप दैनिक "आवाज प्लस" डिजिटल/प्रिंट संस्करण परिवार का हिस्सा बनना चाहते है?

सर्वप्रथम आपका "आवाज प्लस" परिवार में स्वागत है।"आवाज प्लस" परिवार का हिस्सा बनने हेतु कृपया अपनी जानकारी को अपने मोबाइल पर ही साझा करने के लिए लिंक 👉 https://whatsform.com/gvmwav को क्लिक करे, आपका "अधिकार पत्र" 7 कार्यदिवस में स्वतः प्राप्त हो जायेगा, आवेदन पूर्णतः निःशुल्क एवं सभी पद अवैतनिक है। आवेदन सम्बन्धित नियम/शर्ते की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट 👉 https://epaper.awazplus.in को विजिट करे।

हमें भेजे अपनी परेशानी

यदि आपके आस-पास भी ऐसी कोई परेशानी है, तो हमसे फोटो शेयर करें. हम आपकी परेशानियों को सरकार और सम्बन्धित अफसरों के सामने रखेंगे. अपनी परेशानी फोटो सहित हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करें. हमारा व्हाट्सएप 8009927772 है।

चार माह में रकम दोगुनी करने का देते थे झांसा
इन्दिरा नगर स्थित शिव सिटी निवासी शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि पूर्व में वह धर्मेन्द्र कुमार शर्मा के साथ चांदन गांव के स्नेही कुंज कालोनी में किराये पर रहता था। उस दौरान धर्मेन्द्र खुद को उम्मीद ट्रेडिंग कम्पनी का एडवाइजर बताते जानकारी दी कि यदि आप पांच लाख रुपये हमारी कम्पनी में निवेश करोगेे तो चार माह बाद आपको मूलधन वापस कर आठ माह तक लगातार 25 प्रतिशत के हिसाब से सवा लाख रुपये मिलेंगे। इसी लालच में आकर शैलेन्द्र ने चार बार में पांच लाख रुपये जमा कर दिये थे, लेकिन जब चार माह बीतने के बाद हम मूलधन व 25 प्रतिशत मुनाफे की रकम मांगा तो धर्मेन्द्र ने उसे बहाना बताकर टाल दिया था।

इसी दौरान धर्मेन्द्र ने दूसरी जगह सूग्गामऊ में मकान ले लिया, जानकारी होने पर शैलेन्द्र धर्मेंद्र के सूग्गामऊ स्थित घर पर जा कर मिला, तो धर्मेंद्र ने 65 हजार रुपये देते हुए बताया कि बचे हुये रुपये देने के लिये रुखसार, फिरदौस और अभय से मिलने की बात बताते हुए एक पता दिया। जब धर्मेंद्र के बताये पता पर शैलेंद्र पहुंचे तो आरोपियों ने उनको जमकर पिटाई कर दी, इस सन्दर्भ में 27 सितंबर 2018 को शैलेन्द्र ने रुखसार अहमद, उसकी पत्नी फिरदौस, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, एकाउंटेंट अभय व कम्पनी के चार अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

इस सन्दर्भ में इंस्पेक्टर इन्दिरा नगर संतोष कुमार कुशवाहा ने बताया कि अयोध्या तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत धर्मेंद्र कुमार लोगों को उम्मीद ट्रेडिंग कम्पनी में शेयर मार्केट में रुपये लगाने पर कम वक्त में मोटे मुनाफे का लालच दे कर ठगी का कार्य करता था, इस सन्दर्भ में इन्दिरा नगर व गाजीपुर थाना में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। सरकारी नौकरी से पहले होने वाली जांच में धर्मेंद्र ने इस बात को छिपाया था।

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
Call Us NowEmail UsSend Us Whatsapp