खेल-खिलाड़ीबड़ी खबर

शरीर पर ‘VK’ लिख मैदान में घुसा फैन, विराट कोहली ने किया कुछ ऐसा

India vs Bangladesh 1st Test at Indore: भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के दौरान यहां शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए होलकर स्टेडियम के मैदान में घुसे 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। वह भारतीय कप्तान विराट कोहली का बड़ा प्रशंसक है और उन्हीं से मिलने की ख्वाहिश पूरी करने के लिए उसने यह हरकत की थी। हालांकि, विराट कोहली ने भी इस मामले को काफी अच्छे से संभाला। विराट कोहली इस फैन के कंधे पर हाथ रखकर उससे कुछ समझाते हुए नजर आए।

क्या आप दैनिक "आवाज प्लस" डिजिटल/प्रिंट संस्करण परिवार का हिस्सा बनना चाहते है?

सर्वप्रथम आपका "आवाज प्लस" परिवार में स्वागत है।"आवाज प्लस" परिवार का हिस्सा बनने हेतु कृपया अपनी जानकारी को अपने मोबाइल पर ही साझा करने के लिए लिंक 👉 https://whatsform.com/gvmwav को क्लिक करे, आपका "अधिकार पत्र" 7 कार्यदिवस में स्वतः प्राप्त हो जायेगा, आवेदन पूर्णतः निःशुल्क एवं सभी पद अवैतनिक है। आवेदन सम्बन्धित नियम/शर्ते की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट 👉 https://epaper.awazplus.in को विजिट करे।

हमें भेजे अपनी परेशानी

यदि आपके आस-पास भी ऐसी कोई परेशानी है, तो हमसे फोटो शेयर करें. हम आपकी परेशानियों को सरकार और सम्बन्धित अफसरों के सामने रखेंगे. अपनी परेशानी फोटो सहित हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करें. हमारा व्हाट्सएप 8009927772 है।

युवक ने विराट कोहली का नाम छपी टी-शर्ट पहन रखी थी। हालांकि, जब वह मैदान में घुसा, तब उसने टी-शर्ट उतार दी थी। इस युवक ने रंगों से अपने चेहरे और शरीर पर जगह-जगह विराट कोहली और वीके (कोहली के नाम का शॉर्ट नेम) लिख रखा था। उसने अपने हाथ पर कोहली के नाम का टैटू भी बनवा रखा था। यही नहीं, उसने अपने बाल खास तरीके से कटवाए थे, जिससे उसके सिर पर भी “वीके” लिखा दिखाई दे रहा था।

जब वह सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुसा, तब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग कर रही थी। उसे तेजी से खिलाड़ियों की ओर बढ़ता देख सुरक्षा कर्मियों की सांसें फूल गईं जबकि खिलाड़ी उसे अचानक मैदान में देखकर सकपका गए।

बहरहाल, वह दौड़ते हुए विराट कोहली के पास पहुंचने में कामयाब हो गया। भारतीय कप्तान उसके कंधे पर हाथ रखकर सुरक्षाकर्मियों से सारा माजरा समझने का प्रयास करते देखे गए। इस दौरान कोहली को सुरक्षाकर्मियों को यह इशारा करते भी देखा गया कि वे उनके प्रशंसक के साथ नर्मी से पेश आएं। इन पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

विराट कोहली के प्रशंसक की मैदान पर मौजूदगी के कारण कुछ मिनट तक खेल रुका रहा। बाद में इस फैन को तुकोगंज पुलिस थाने ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान मैदान में घुसे युवक पर नजर पड़ते ही उसे पकड़कर हिरासत में ले लिया गया। बाद में मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) की शिकायत पर उसे भारतीय दंड विधान की धारा 448 (किसी स्थान पर अनधिकृत प्रवेश) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान सूरज सिंह बिष्ट (22) के रूप में हुई है। वह मूलत: उत्तराखंड का रहने वाला है। वह इंदौर के भंवरकुआं इलाके के एक होटल में कुक है। अधिकारियों के मुताबिक पूछताछ में बिष्ट ने बताया कि वह कोहली का बड़ा प्रशंसक है और भारतीय कप्तान से मिलने की पुरानी ख्वाहिश के कारण दर्शक दीर्घा की जाली फांदकर मैदान में घुसा था।

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker