विदेश

टायर फटने के चलते बर्फ बन चुकी नदी में जा गिरी बस, 19 यात्रियों की मौत

रूस में पूर्वी साइबेरिया में सर्दी के कारण जम चुकी एक नदी में बस के गिर जाने से 19 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बस में 40 से अधिक लोग सवार थे।

क्या आप दैनिक "आवाज प्लस" डिजिटल/प्रिंट संस्करण परिवार का हिस्सा बनना चाहते है?

सर्वप्रथम आपका "आवाज प्लस" परिवार में स्वागत है।"आवाज प्लस" परिवार का हिस्सा बनने हेतु कृपया अपनी जानकारी को अपने मोबाइल पर ही साझा करने के लिए लिंक 👉 https://whatsform.com/gvmwav को क्लिक करे, आपका "अधिकार पत्र" 7 कार्यदिवस में स्वतः प्राप्त हो जायेगा, आवेदन पूर्णतः निःशुल्क एवं सभी पद अवैतनिक है। आवेदन सम्बन्धित नियम/शर्ते की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट 👉 https://epaper.awazplus.in को विजिट करे।

हमें भेजे अपनी परेशानी

यदि आपके आस-पास भी ऐसी कोई परेशानी है, तो हमसे फोटो शेयर करें. हम आपकी परेशानियों को सरकार और सम्बन्धित अफसरों के सामने रखेंगे. अपनी परेशानी फोटो सहित हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करें. हमारा व्हाट्सएप 8009927772 है।

मॉस्को: रूस में पूर्वी साइबेरिया में सर्दी के कारण जम चुकी एक नदी में बस के गिर जाने से 19 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बस में 40 से अधिक लोग सवार थे। यह दर्दनाक हादसा पूर्वी साइबेरिया के जबाइकाल्सकी क्षेत्र में हुआ जब क्यूंगा नदी पर बने पुल को पार करते समय बस का एक टायर फट गया। जबाइकाल्सकी क्षेत्र के गवर्नर कार्यालय ने एक बयान में कहा कि हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हुए हैं।

घटनास्थल के वीडियो से पता चलता है कि बर्फ में तब्दील हो चुकी नदी की सतह पर गिरकर बस का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बचाव कार्य के लिए 2 हेलीकॉप्टरों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि यह बस रूस की राजधानी मॉस्को से लगभग 4 हजार किलोमीटर दूर स्रेतेंस्क से चिता जा रही थी। सरकार ने कहा है कि इस घटना की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि 19 में से 16 मृतकों की पहचान कर ली गई है।

आपको बता दें कि रूस में सड़क हादसे होते रहते हैं, और अधिकांशत: ऐसा ड्राइवर के शराब पीने और सड़कों की खराब हालत के चलते होता है। वहीं, कई बार यह भी देखा गया है कि ड्राइवर ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं करते हैं। हालांकि रिपोर्ट्स बताती हैं कि हाल के वर्षों में सड़क हादसों में कमी आई है लेकिन फिर भी रोड सेफ्टी के मामले में रूस का रिकॉर्ड काफी खराब है। रूस की ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, पिछले 2018 में सड़क हादसों में कुल 18,214 लोगों की जान गई थी।

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
Call Us NowEmail UsSend Us Whatsapp