देशबड़ी खबर

भारतीय सेना ने दागे 50 हज़ार गोले, सिंधु सुदर्शन एक्सरसाइज में दिखाया दमखम

बाड़मेर: राजस्थान की पोखरण फायरिंग रेंज से भारत ने नये ज़माने की जंग लड़ने की प्रैक्टिस की है। यहां 200 किलोमीटर के दायरे में सिंधु सुदर्शन एक्सरसाइज़ हो रही है। दुश्मन के इलाक़े में 100 किलोमीटर तक घुसने के लिये जंग का पूरा सामान है। सिंधु सुदर्शन एक्सरसाइज़ में 300 टैंक, 400 बख़्तरबंद गाड़ियां और 300 तोपें शामिल की गई हैं।

क्या आप दैनिक "आवाज प्लस" डिजिटल/प्रिंट संस्करण परिवार का हिस्सा बनना चाहते है?

सर्वप्रथम आपका "आवाज प्लस" परिवार में स्वागत है।"आवाज प्लस" परिवार का हिस्सा बनने हेतु कृपया अपनी जानकारी को अपने मोबाइल पर ही साझा करने के लिए लिंक 👉 https://whatsform.com/gvmwav को क्लिक करे, आपका "अधिकार पत्र" 7 कार्यदिवस में स्वतः प्राप्त हो जायेगा, आवेदन पूर्णतः निःशुल्क एवं सभी पद अवैतनिक है। आवेदन सम्बन्धित नियम/शर्ते की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट 👉 https://epaper.awazplus.in को विजिट करे।

हमें भेजे अपनी परेशानी

यदि आपके आस-पास भी ऐसी कोई परेशानी है, तो हमसे फोटो शेयर करें. हम आपकी परेशानियों को सरकार और सम्बन्धित अफसरों के सामने रखेंगे. अपनी परेशानी फोटो सहित हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करें. हमारा व्हाट्सएप 8009927772 है।

इतना ही नहीं शनिवार तक 50 हज़ार छोटे-बड़े गोले भी दाग़े जा चुके हैं। सिंधु सुदर्शन एक्सरसाइज़ में T-90 टैंक, BMP, जिसमें 30 मिलीमीटर की गन लगी होती है और साथ में 155 मिलीमीटर के गोले दाग़ने वाली K-9 वज्र तोप से गोले दागे गए। इनके अलावा पिनाका और BM-21 ग्रैड मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर का भी इस्तेमाल किया गया है।

बता दें कि T-90 टैंक हर 8 सेकेंड में एक गोला दाग़ता है, यानी हर मिनट में 7 गोले फायर कर सकता है। वहीं, K-9 वज्र एक मिनट में 8 गोले दाग़ सकता हैं और पिनाका मल्टी बैरल लॉन्चर 12 रॉकेट दाग़ता है। इनके अलावा BM-21 ग्रैड 20 सेकेंड में 40 रॉकेट लॉन्च करता है। इनके जरिए दुश्मन को खाक में मिलाना और आसाम हो जाता है।

सिंधु सुदर्शन एक्सरसाइज़ में सेना की स्ट्राइक कोर ने दुश्मन के इलाक़े को घेरने, 100 किलोमीटर तक घुंसने और उसकी जमीन पर कब्जा करने का, पूरा अभ्यास किया है। इसके लिए दुश्मल के इलाके में हेलीकॉप्टर से उतरने की प्रैक्टिस भी की गई। बता दें कि बाड़मेर से पाकिस्तान की सीमा 200 किलोमीटर दूर ही है और सेना भी यह अभ्यास 200 किलोमीटर के दायरे में ही कर रही है।

ऐसे में पैग़ाम साफ़ है कि भारत जो काम दो किलोमीटर अपनी सरहद में कर सकता है वही काम सरहद पार 200 किलोमीटर के दायरे में भी किया जा सकता है। सिंधु सुदर्शन एक्सरसाइज़ में भारतीय सेना ने अपनी इसी ताक़त को आज़मा कर देखा है। 9 दिसंबर तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास में स्ट्राइक कोर पूरा दमखम दिखा रही है।

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker