पुलिस-प्रशासन

MLA रमेश कदम की मदद के आरोप में PSI बर्खास्त

एनसीपी के पूर्व विधायक रमेश कदम को मदद करने वाले पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कदम के साथ बतौर पुलिस एस्कॉर्ट रहे पीएसआई को नौकरी से बर्खास्त किया गया है। साथ ही 4 कॉन्स्टेबलों को भी निलंबित किया गया है। जिन पर कार्रवाई की गई है, उनमें पीएसआई रोहिदास पवार, कॉन्स्टेबल दिलीप चव्हाण, दत्तू खेताड़े ,उत्तम कांबले तथा विकास गायकवाड़ शामिल हैं।

क्या आप दैनिक "आवाज प्लस" डिजिटल/प्रिंट संस्करण परिवार का हिस्सा बनना चाहते है?

सर्वप्रथम आपका "आवाज प्लस" परिवार में स्वागत है।"आवाज प्लस" परिवार का हिस्सा बनने हेतु कृपया अपनी जानकारी को अपने मोबाइल पर ही साझा करने के लिए लिंक 👉 https://whatsform.com/gvmwav को क्लिक करे, आपका "अधिकार पत्र" 7 कार्यदिवस में स्वतः प्राप्त हो जायेगा, आवेदन पूर्णतः निःशुल्क एवं सभी पद अवैतनिक है। आवेदन सम्बन्धित नियम/शर्ते की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट 👉 https://epaper.awazplus.in को विजिट करे।

हमें भेजे अपनी परेशानी

यदि आपके आस-पास भी ऐसी कोई परेशानी है, तो हमसे फोटो शेयर करें. हम आपकी परेशानियों को सरकार और सम्बन्धित अफसरों के सामने रखेंगे. अपनी परेशानी फोटो सहित हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करें. हमारा व्हाट्सएप 8009927772 है।

गौरतलब है कि कदम, अण्णाभाऊ साठे महामंडल में हुए भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे और तभी से ठाणे जेल में बंद हैं। शुक्रवार को कदम को मेडिकल चेकअप के लिए मुंबई के जे. जे. अस्पताल ले जाया गया था। शाम को वापसी के दौरान कदम पुलिसकर्मियों के साथ निजी कंपनी की कैब में ठाणे आए थे। कदम ने पुलिसकर्मियों को बताया था कि उन्हें अपने दोस्त से देसी दवा लेनी है और वे सभी के साथ घोड़बंदर रोड स्थित पुष्पांजलि रेजिडेंसी बिल्डिंग पहुंचे थे। उसी समय ठाणे पुलिस की अपराध शाखा यूनिट ने छापा मारा था और इमारत के पार्किंग में रहे कदम व राजू खरे के पास से 53.46 लाख की नकदी जब्त की थी।

ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ छानबीन शुरू की गई थी। जांच में सभी को दोषी पाया गया और शनिवार देर रात सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई।

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker